हरियाणा में मजदूर की मौत के बाद घर में मातम
घर में पसरा मातम
फोटो:43-शव गांव पहुंचते हीं लगी लोगों की भीड़. फोटो:42- मो नजाम (फाइल फोटो) प्रतिनिधि, जोगबनी हरियाणा के रतिया मंडी में बीते गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से फारबिसगंज के सहबाजपुर के झोखरन निवासी 41 वर्षीय मजदूर मो निजाम की मौत हो गयी. हादसे के संबंध में उसके साथ रहें मृतक के भाई मो मुमताज ने बताया कि निजाम व हम एक साथ हीं एक काम कर रहे थे, अचानक ढलान पर रखी ट्रैक्टर की ट्राली व धान साफ करने वाली मशीन के पंखे के बीच मृतक निजाम फंसकर दब गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वही मजदूर यूनियन के लोगों ने भी काफी सहयोग किया, जिनके मदद से शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस घर झोखरन गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी व उसके बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक को तीन लड़कियां व तीन लड़के हैं. मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. वहीं स्थानीय लोगों में मौलाना अयूब, सहवाजपुर पंचायत के मुखिया बैजनाथ मंडल सहित अन्य लोगों ने सरकार से मुआवजा राशि देने की मांग की है जिससे उनके बच्चों का भरण पोषण में मदद मिल सके. ————— सीएससी में रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो:44-नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक का निरीक्षण करते बीडीओ. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान विकास के मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया. जबकि अस्पताल की व्यवस्था व संचालन बेहतर करने के लिये विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ अस्पताल परिसर का विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया गया. पुराने भवन की मरम्मत व अस्पताल के बाउंड्री बनाने आदि प्रस्ताव रोगी कल्याण समिति के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने रखा गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश मंडल , डॉक्टर दीपक कुमार, रोगी कल्याण समिति के सदस्य गोविंद पासवान, चतुरानन सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, मो हारुन, नरेश भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है