मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत

दिल्ली जा रहा था मजदूर

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:08 PM

जोकीहाट.

जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के अरतिया गांव वार्ड संख्या 05 निवासी दानिश पिता सुबहान की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर शाम काकन पंचायत के मजगामा के निकट मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक मजदूर के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या करीब 08 बजे ऑटो से दानिश अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहा था. इस दौरान एनएच 327 ई मजगामा के समीप तेज गति से जोकीहाट की ओर जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने ऑटो में ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही दानिश ऑटो से गिर गया. गहरी चोट के कारण दानिश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लेकिन चिकित्सक के पास ले जाने से पहले मौत हो चुकी थी. वहीं ऑटो पर बैठे अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट आयी. घटना की सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम कराया फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मृतक के पिता सुबहान का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version