प्रधानमंत्री ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
अररिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में आयोजित जनसभा के दौरान कुल 12 हजार 100 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कई मायनों में जिलावासियों के लिए बेहद खास रहा. जनसभा में जिलावासियों के लिये एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. वहीं सामरिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण बहादुरगंज-अररिया फोर लेन सड़क का उन्होंने उदघाटन किया. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने भरगामा से सुकेला रानीगंज बाईपास निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया. एनएच 327 ई पर बनने वाला 06 किलोमीटर लंबी इस बाईपास का निर्माण 120 करोड़ के प्राक्कलित राशि से किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण पूर्ण होने पर यातायात सुगम होगा व लोगों को जाम की समस्या से निजात स्थाई तौर पर निजात मिल जायेगा. साथ हीं क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके निर्माण से व्यापार व परिवहन सेवाएं बेहतर होगी. इस परियोजना से न केवल अररिया बल्कि आसपास के अन्य जिले भी लाभान्वित होंगे. क्षेत्र में नये व्यवसाय व निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी. इसी तरह अररिया से गलगलिया के बीच फोर लेन सड़क का उद्द्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दरभंगा में आयोजित जनसभा के दौरान किया गया. इससे अररिया व पड़ोसी राज्य बंगाल के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा. स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी. व्यापार व व्यवसाय के नये अवसर खुलेंगे. स्थानीय किसानों व व्यापारियों को भी इससे लाभ होगा. क्योंकि वे अपने उत्पाद सुगमता पूर्वक बंगाल के बड़े बाजारों तक पहुंचा सकेंगे. बेहतर सड़क संपर्क के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बेहतर सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी. उत्तर पूर्व के राज्यों से स्थानीय लोगों का संपर्क बढ़ेगा. इससे क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास में तेजी आयेगी. यह सड़क देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खास है. ———— जिला जज हर्षित सिंह को दी विदाई फोटो:34-विदाई समारोह के दौरान जिला जज हर्षित सिंह. अररिया. न्याय मंडल के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले को लेकर दोपहर 01 बजे लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल कार्यालय में विदाई समारोह का सफल आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता करते हुये एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि अररिया में आपके कार्यकाल को हमलोग सुनहरे अक्षरों में अपने दिलों में संजोयें रहेंगे. इस मौके पर जिला जज हर्षित सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं शॉल ओढ़ा कर व उपहार देकर विदाई दी गई. इस अवसर पर एलएडीसी के डिप्यूटी चीफसोहन लाल ठाकुर, दुखमोचन यादव, एलएडीसी के सहायक अरुणेश गौरव व सोनी कुमारी आदि मौजूद थे. वहीं न्याय मंडल के अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा न्याय मंडल के मीटिंग हॉल में दोपहर 02 बजे प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले को लेकर विदाई समारोह आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने करते हुये कहा कि आपका न्यायिक योगदान अररिया न्याय मंडल में हमलोग सदैव अच्छे वातावरण में याद रखेंगे. आप खासकर युवा अधिवक्ताओं के दिलो पर राज करेंगे क्योंकि आपने उन्हें काफी प्रेरित किया है. वहीं न्याय मंडल परिसर में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला अपर सत्र न्यायाधीश सेकेंड संजय कुमार राय, उत्पाद न्यायधीश प्रथम राजीव रंजन सिंह, उत्पाद न्यायधीश सेकेंड संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, जेएम-01 स्कंद राज, उदयवीर सिंह, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सहित कोर्टकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है