फोटो:-26- चोरी होने के बाद खाली पड़ा आभूषण का दुकान. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के चातर पंचायत अंतर्गत मटियारी चौक हाट वार्ड संख्या 06 स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात्रि चोरी कर ली. दुकानदार में शामिल पीड़ित दुकान मालिकों ने बताया कि चोर ने लिंटर मकान को तोड़कर दुकान में प्रवेश करके चोरी की है. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी होने की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद नगर थाना पुलिस व 112 पुलिस वाहन को सूचना दी गयी. जिसमें चोरों ने दो ज्वेलरी दुकान, एक कॉस्मेटिक दुकान व एक खाद-बीज दुकान में चोरी कर ली है. ज्वेलरी दुकान के मालिक अररिया ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी गुड्डू कुमार सोनी पिता अजय साह ने बताया कि उनके दुकान से ग्राहक का बना सोना का आभूषण में 15 ग्राम व साढ़े 03 किलो चांदी के आभूषण की चोरी की. साथ ही 03 पाव चांदी की भी चोरी हुई है. वहीं दूसरे आभूषण दुकान मालिक ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी राज कुमार गुप्ता पिता गंगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 04 किलो का सोना व चांदी का बना आभूषण व काउंटर में रखे करीब 02 से 03 लाख नकद रुपये को चोरी हुई है. इधर खाद बीज दुकान के मालिक मंजूर ने बताया कि उनके दुकान से कार्टून से भरे समान की चोरी कर ली गयी है. वहीं मौजूद कॉस्मेटिक दुकान मालिक स्थानीय कठेली मटियारी वार्ड संख्या 02 निवासी मधुलता देवी पति किशन लाल दास ने बताया कि महंगे कॉस्मेटिक समान में 01 लाख मूल्य के करीब व महाजन को देने के लिए रखे 25 हजार नकद रुपये काउंटर से चोरी कर ली है. सूचना पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने जांच की है. साथ ही चारों दुकानदारों ने नगर थाना में अपने-अपने दुकान में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है