फारबिसगंज. तालकटोरा इंदौर स्टेडियम दिल्ली में विगत 12 व 13 जनवरी 2025 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोतोकान कराटे चैंपियनशिप में अररिया जिला कराटे एसोसिएशन अररिया के खेलाड़ी फारबिसगंज के लाल ठाकुर आदित्य कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने माता पिता व परिवार के लोगो के नाम को ही बही बल्कि अररिया जिला का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है. उन्हें रेंशी संजीव गुप्ता व रमेश सैनी ने पदक देकर सम्मानित किया. दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय शोतोकान कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर जिला का नाम रौशन करने वाले छात्र ठाकुर आदित्य कुमार के पिता रिटायर्ड अपर जिला व सत्र न्यायाधीश वशिष्ठ प्रसाद सिंह,माता किरण देवी के अलावा टीएमएए शोतोकान भारत शाखा के संचालक हांशी टाइगर नसीम खान व बिहार स्टेट चीफ ऑफ़ टीएमएए एसकेए आई सह सचिव अररिया जिला कराटे एसोसिएशन अररिया रेंशी एडवोकेट शमसाद अंसारी,जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद चांदनी सिंह,अंजनी सिंह सहित अन्य लोगो ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है