सैफगंज पंचायत में जमीन सर्वे प्रारंभ

खेसरा बार जमीन की ली जा रही जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 6:28 PM

फोटो:-1- कागजात का अवलोकन करते अमीन व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सैफगंज पंचायत में जमीन सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है. सैफगंज मौजा के अमीन द्वारा शिव मंदिर परिसर में जमीन मालिकों से जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ कर दिया गया है. इस मौके पर जानकारी देते हुए अमीन अभय सिंह ने बताया कि खेसरा बार जमीन की जानकारी ली जा रही है. एक नंबर खेसरा से कार्य प्रारंभ किया गया है. किस किस खेसरा में किन किन लोगों की जमीन है. सभी जानकारी सभी जमीन मालिकों से ली जायेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने जमीन की जानकारी दी. जमीन मालिकों को कैसे जमीन प्राप्त हुआ इस की जानकारी दी गयी. इस सर्वे के बाद सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में सेव हो जायेंगे. इससे इन रिकॉर्ड को प्राप्त करना व उसमें संशोधन करना बहुत आसान हो जायेगा. डिजिटल रिकॉर्ड होने से न केवल भूमि मालिकों को लाभ होगा, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी तेजी आयेगी. अब किसी भी भूमि के स्वामित्व का पता ऑनलाइन लगाया जा सकेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, समाजसेवी शंभु नंदन मंडल, मनीष कुमार सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version