हलहलिया पंचायत में जमीन सर्वे कार्य प्रारंभ

लोगों को दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:50 PM

फोटो:-25- हलहलिया मौजा में जमीन सर्वे कार्य करते अमीन व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया पंचायत में जमीन सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है. हलहलिया मौजा के अमीन द्वारा हवा महल परिसर में जमीन मालिकों से जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ कर दिया गया है. मौके पर जानकारी देते हुए अमीन अमित कुमार ने बताया की खेसरा बार जमीन की जानकारी ली जा रही है. एक नंबर खेसरा से कार्य प्रारंभ किया गया है. किस किस खेसरा में किन किन लोगों की जमीन है. सभी जानकारी सभी जमीन मालिकों से ली जायेगी. पंचायत के लहसुनगंज मौजा में भी जमीन सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है. अमीन द्वारा जमीन मालिकों से जानकारी इकट्ठा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस सर्वे के बाद सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में सेव हो जाएंगे. इससे इन रिकॉर्ड को प्राप्त करना व उसमें संशोधन करना बहुत आसान हो जायेगा. डिजिटल रिकॉर्ड होने से न केवल भूमि मालिकों को लाभ होगा. ———————————— जमीन सर्वे को लेकर लोगों को दी जानकारी फोटो-26–भूधारियों को जानकारी देते सर्वेयर. प्रतिनिधि, परवाहा फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में ज़मीन सर्वे को लेकर के बुधवार से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. परवाहा पंचायत के विशेष सर्वे अमीन गोपाल कुमार के द्वारा पंचायत भवन परिसर में जमीन मालिकों से जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ कर दिया गया है. सर्वे अमीन गोपाल कुमार ने बताया की खेसरा बार जमीन की जानकारी ली जा रही है. एक नंबर खेसरा से कार्य प्रारंभ किया गया है .किस किस खेसरा में किन किन लोगों की जमीन है ,सभी जानकारी जमीन मलिक से ली जा रही है .इस सर्वे के बाद सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में सेव हो जाएंगे. इससे इन रिकॉर्ड को प्राप्त करना व उसमें संशोधन करना बहुत आसान हो जायेगा. साथ हीं मौके पर मौजूद जमीन मालिक को फॉर्म दो भरने की जानकारी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version