अररिया: रानीगंज क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत में भू-विवाद को लेकर चचेरा भाई की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को नगर थाना पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपी मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी स्वर्गीय जुगल पासवान के पुत्र नारायण पासवान को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष साजीद आलम ने तत्काल नारायण को अपने गिरफ्त में ले लिया. घटना से संबंधित विशेष पूछताछ को लेकर नारायण को बौंसी थाना लाया गया. फिलहाल थाना में ही उनसे पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. इससे पहले रविवार को इस घटना के दो आरोपित नारायण पासवान के भाई जीतेंद्र पासवान व पुत्र कुंदन पासवान को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी.
शनिवार की रात्रि मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बसोबास व बाड़ी की जमीन के स्वामित्व को लेकर दो चचेरे भाईयों के बीच खुनी संघर्ष हो गया था. नारायण पासवान ने अपने सगे भाई व पुत्रों के सहयोग से चचेरा भाई स्वर्गीय शिवदयाल पासवान के पुत्र रामचंद्र पासवान को धारदार कुदाल व अन्य हथियार से काट दिया था. इसके साथ ही रामचंद्र की पत्नी व पुत्र को भी जख्मी कर दिया गया था. अत्यधिक रक्त श्राव के कारण सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज के दौरान रामचंद्र की मौत हो गयी थी.
वहीं चिंताजनक स्थिति में रामचंद्र की पत्नी को भी पूर्णिया से सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. मृतक के पुत्र सुनील पासवान ने अपने पिता की सुनियोजित हत्या व अन्य संगीन वारदात को लेकर नारायण पासवान सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांव में फिलहाल शांति स्थापित हो गयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थानाध्यक्ष साजिद आलम ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. घटना के बाद से ही गांव में शांति है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.