देर संध्या मंडल कारा में हुई छापेमारी

नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:15 PM
an image

फोटो:8- मंडल कारा में छापेमारी के दौरान मौजूद पदाधिकारी व अधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया जिला मंडलकारा में शनिवार की देर संध्या डीएम इनायत खान के निर्देश पर एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में विभिन्न कई थानों की पुलिस ने छापामारी की. यह छापेमारी करीब 02 घंटे तक चली. लेकिन जानकारी अनुसार पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा. जेल में कुख्यात व अन्य कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गयी. लेकिन सबकुछ सामान्य था. एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कारा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोईघर व कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ कैदियों के वार्डों का गहराई से जांच-पड़ताल किया गया. हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. वरीय पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण आगे भी किया जाता रहेगा. मौके पर एसडीओ अनिकेत कुमार, प्रशिक्षु माधुरी कुमारी, मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी-अधिकारी, बीडीओ, सीओ, नगर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी, रानीगंज सहित जिले के विभिन्न कई थाना के थानाध्यक्ष सहित अपर थानाध्यक्ष, 112 पुलिस वाहन व दर्जनों सदल-बल पुलिस शामिल थे. ————- अभाविप शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आगामी 10 सितंबर को पूर्णिया विवि का करेगी घेराव फोटो:6- बैठक में मौजूद एमपी सिंह व अभाविप सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आगामी 10 सितंबर को पूर्णिया विवि के घेराव पर चर्चा की गई. साथ ही उसे सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व द्वारा 06 सितंबर से 10 सितंबर के बीच विश्वविद्यालयों में आंदोलन का निर्णय लिया था. इसी क्रम में अभाविप द्वारा आगामी 10 सितंबर को पूर्णिया विवि का घेराव किया जायेगा. जिसमें अररिया, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया जिले के सैकड़ों परिषद सदस्य के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभाविप अपने स्थापना कल से ही छात्र-छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते आया है. इस आंदोलन में अररिया जिला से भी दर्जनों परिषद कार्यकर्ता पूर्णिया के लिए रवाना होंगे. एमपी सिंह ने बैठक में परिषद कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया विवि के चारों जिलों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को संग्रह किया जायेगा व परिषद का एक शिष्टमंडल उक्त समस्याओं के समाधान के लिए नवपदस्थापित कुलपति को एक ज्ञापन सौंपेगा. इस मौके पर बैठक में राहुल आर्यन, भोला राठौर, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, देवराज कुमार, सीपक कुमार, श्रवण कुमार, करण कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य अभाविप सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version