:31-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा
बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में राजद नेता राकेश विश्वास ने पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष श्री यादव को चांदी का मुकुट पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष का स्वागत को लेकर राजद नेता कार्यकर्ता ने राजद जिंदाबाद, बिहार का नेता कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो कि ध्वनि से गूंजता रहा. राजद नेता राकेश विश्वास ने बताया कि कार्यक्रम में जिलेभर से राजद नेता, कार्यकर्ता सहित प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को जन जन से मिलकर पार्टी की विचारधाराओं को पहुंचाने की बात कही. मौके पर पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक मो शाहनवाज आलम, सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रदेश महासचिव अरुण यादव, प्रदेश सचिव मेदिनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक अली, विकास यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, राजद युवा नेता अविनाश आनंद सहित काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.———–
महिलाओं ने कलावा बांध किया तेजस्वी का अभिनंदन
:32-प्रतिनिधि, अररिया
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अररिया आगमन पर अररिया जिला अतिथि गृह में महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी प्रसाद यादव को महिलाओं ने अंगवस्त्र प्रदान कर व मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया. साथ ही समाज की महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाकर व उनकी कलाइयों पर कलावा बांधकर यह विश्वास दिलाया कि मातृशक्ति उनके साथ हैं और जो योजना उनके घोषणा की गयी है, उसको लेकर महिलाएं अपने स्तर पर भी अन्य महिलाओं से संवाद करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है