विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
शिविर में दी कानूनी जानकारी
प्रतिनिधि, परवाहा
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में शनिवार को पहुंसरा पंचायत सरकार भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नालसा स्कीम के तहत नि:शुल्क विधिक सहायता को लेकर आठ मार्च को लगने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम ने नि:शुल्क विधिक सेवा, नागरिकों का मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध कानून, लोक अदालत का लाभ, पीड़ित महिला, महिलाओं से संबंधित अधिकार, यौन उत्प्रेरण आदि के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर मुखिया सीता देवी, सरपंच गौरी देवी, पंचायत सचिव नीतीश कुमार व पंचायत रोजगार सेवक प्रभात कुमार, गुरुदेव पासवान, अर्जुन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.———
बिजली चोरी मामले में छह पर मामला दर्ज
नरपतगंज. विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग जगगों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. अलग-अलग जुर्माना लगाते हुए नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. विद्युत चोरी करने वालों में नाथपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी योगानंद यादव पिता खुशी लाल यादव पर 13 हजार 340 रुपये का जुर्माना, नाथपुर वार्ड तीन निवासी श्याम सुंदर सिंह पिता स्वर्गीय पूर्ण मासी सिंह पर 25 हजार 608 रुपये, फतेहपुर वार्ड संख्या12 निवासी कैलू यादव पिता कुशो यादव पर 20 हजार 124 रुपये, पिठौरा वार्ड संख्या 08 निवासी बबलू कुमार गुप्ता पिता बिंदेश्वरी साह पर 40 हजार 440 रुपये, पूनम देवी पति अनिरुद्ध साह पर 20 हजार 43 रुपये व पिठौरा वार्ड संख्या 08 निवासी महानंद साह पिता पिता सहदेव साह पर 28 हजार 921 रुपये जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है