विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को दी कानूनी जानकारी
13 को होगा विशेष लोग अदालत का आयोजन
अररिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में बुधवार को अररिया प्रखंड के रामपुर-मोहनपुर पश्चिम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा के द्वारा उपस्थित लोगों को कानूनी जानकारी दी गयी. पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने बताया कि आगामी 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय अररिया के परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि आप अपने सुलहनीय वादों का निपटारा समझौता के बिंदु पर करा कैस का निपटारा कर सकते हैं. इस मौके पर पीएलवी परमानंद मंडल, अशफाक आलम, सूरत लाल पासवान, अंगद प्रसाद शाह, चंद्रकांत झा, सूरजानंद पासवान, दिनेश ठाकुर, मन्नान अब्दुल, साबिर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है