18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ कोई दैवीय आपदा नहीं है, बल्कि एक बीमारी

दो अक्तूबर तक चलेगा अभियान

कुष्ट रोगी जांच अभियान प्रारंभ

फोटो-7- कुष्ट रोगियों के खोज कर सूची बनाते स्वास्थ्य कर्मी.

प्रतिनिधि, सिकटी

विभागीय निर्देश के आलोक में सिकटी में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है. इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें ने डोर टू डोर दस्तक देकर कुष्ठ रोगियों की खोज शुरू कर दी है. टीम द्वारा ना सिर्फ कुष्ठ रोगियों की खोज की जा रही है बल्कि लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. ये अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय आपदा नहीं है, बल्कि ये एक बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है. कुष्ठ रोग को छुआछूत का रोग समझकर कुष्ठ रोगी से भेदभाव न करें. शरीर पर चमड़े के रंग से हल्के रंग का सुन्न दाग धब्बा कुष्ठ भी हो सकता है. ऐसे लक्षण हों तो तुरंत जांच करवाएं व बीमारी की पुष्टि होने पर इलाज तुरंत शुरू कर दें. समय से बीमारी की पहचान होने पर कुष्ठ का सम्पूर्ण इलाज संभव है. समय से बीमारी की पहचान होने पर कुष्ठ का संपूर्ण इलाज संभव है. इसके विपरीत देरी पर कुष्ठ दिव्यांगता का रूप ले सकता है.

लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं

डा भानु प्रताप ने बताया कि शरीर पर कोई भी सुन्न दाग धब्बा हो तो कुष्ठ की जांच अवश्य करानी चाहिए. हल्के रंग के व्यक्ति की त्वचा में गहरे व लाल रंग के भी धब्बे हो सकते हैं.हाथ या पैरों की अस्थिरता या झुनझुनी, हाथ पैर में कमजोरी, नसों में दर्द, चेहरे या कान में सूजन इसके लक्षण हैं. तुरंत जांच व इलाज से मरीज ठीक हो जाता है व सामान्य जीवन जी सकता है.

117 बोतल नेपाली शराब जब्त किया, तस्कर फरार

-8 सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा संध्या गश्ती के क्रम में 117 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद की. जबकि तस्कर भाग निकला. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पुअनि सकलदेव यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती के लिए निकला. गश्ती के क्रम में क़रिया चौक से आगे सड़क किनारे एक पोखर के निकट पहुंचा तो पुलिस वाहन को देख कर दो व्यक्ति के सर पर बोरा लदा पटककर भागने लगा. शव के आधार पर दोनों को पकड़ने का कोशिश किया गया. लेकिन अंधेरा का लाभ उठाकर दोनों मौके पर से भाग निकला. बोरा की तलाशी लेने पर 117 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. पुअनि के आवेदन पर मद्य निषेध की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें