25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़े के लाइसेंसधारी समय पर दें आवेदन : एसडीओ

महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक

महावीरी झंडा शोभायात्रा की सफलता को लेकर शांति समिति की हुई बैठक फोटो-23- शांति समिति की बैठक में शामिल अधिकारी व स्थानीय लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में आगामी 01 सितंबर को निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार की शाम को आदर्श थाना फारबिसगंज परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में मौजूद महावीरी झंडा शोभा यात्रा के अखाड़ा के लाइसेंस धारियों शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखें. मौके पर मौजूद लाइसेंसधारियों ने जहां महावीरी झंडा शोभायात्रा के रूट के संदर्भ में जानकारी देते हुए शोभा यात्रा के जर्जर मार्ग की मरम्मति साफ- सफाई, लटकते बिजली के तार को ठीक करने, मार्ग पर पेडों की छटाई सहित अन्य मामलों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में यात्रा के सफल आयोजन का भरोसा सुरक्षा अधिकारियों को दिलाया. बैठक में एसडीओ शैलजा पांडेय ने कहा कि सभी अखाड़े के लाइसेंसधारी ससमय लाइसेंस के लिए थाना में आवेदन दें. साथ ही वोलेंटियर की सूची दें. शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी झंडा शोभा यात्रा संपन्न कराने के उद्देश्य से यात्रा से पहले शहर में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान बजने वाले गाना का चयन की सूची अखाड़ा के द्वारा पूर्व में थाना को उपलब्ध करायी जाये. साथ ही ये भी ध्यान रहे कि शोभा यात्रा के दौरान नाबालिग बच्चा ट्रैक्टर का चालक न हो. उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद इंतजाम किया जायेगा. नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर नप प्रशासन के द्वारा जर्जर सड़कों की मरम्मती, साफ सफाई की जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार, श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुबाड़ी के महंत पंडित कौशल दूबे, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, मूलचंद गोलछा, प्रदीप देव, वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, इजहार अंसारी, बैजनाथ मंडल, रजत सिंह, शमीम अहमद, नसीम रजा, प्रेम केसरी, मोहन दास मथुरा जी, राम कुमार भगत, रजत रंजन उर्फ राजू साह, प्रकाश चौधरी, वीरेंद्र पासवान, मनोज पांडेय, संजय शर्मा, हरीश अग्रवाल, अमित निराला, गुलाब चंद ऋषिदेव, मोजाहिद अंसारी, नौशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें