शिव को गुरु बनाने से धन्य हो जाता है जीवन
एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन
एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन -8-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर परिसर में गुरुवार को शिव शिष्य परिवार ने एक दिवसीय शिव परिचर्चा का आयोजन किया. शिव परिचर्चा में शिव शिष्य परिवार अररिया के लोगों ने भाग लिया. इस परिचर्चा में शिव शिष्य ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति गीत प्रस्तुत किया. वहीं शिव शिष्य शशि कुमार ने शिव शिष्यों को परिचर्चा के माध्यम बताया कि भाई हरिनंदन व दीदी नीलम ने अपने जीवन में शिव को गुरु बनाकर जीवन धन्य बनाया. हम शिव शिष्य परिवार के गुरु मात्र शिव हैं. शिव को गुरु बनाने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है. जो शिव को गुरु नहीं बनाएं हैं. वह आज ही अपने जीवन में शिव को गुरु बना लें. जिससे जीवन में हर संकट व बाधा दूर हो जायेगा. शिव परिचर्चा में सैंकड़ों की संख्या में शिव शिष्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. शिव परिचर्चा में शिव शिष्य कृष्ण मुरारी भगत, धनपत साह, गणेश चौधरी, मनोज कुमार, रामबाबू भगत, बिनोद गुप्ता, अनिल कुमार झा, पोस्ट मास्टर केदारनाथ भगत, रंजीत भगत, हरिचंद्र भगत, विश्वनाथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है