पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति व दोनों भाइयों को आजीवन कारावास

आरोपी पति व दोनों भाइयों को आजीवन कारावास

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:14 PM

प्रतिनिधि, अररिया

शनिवार को सिविल कोर्ट अररिया के एडीजे-04 न्यायालय के न्यायाधीश रवि प्रकाश की अदालत ने स्पीडी ट्रायल के तहत गला घोंटकर हत्या करने का मामला प्रमाणित होने पर जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के भाग तीरा गांव के निवासी उत्तम लाल बहरदार के तीनों पुत्रों क्रमश उपेंद्र बहरदार, भूपेंद्र बहरदार व योगेंद्र बहरदार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं तीनों आरोपित भाइयों को आजीवन कारावास की सजा के अलावा आर्थिक दंड के रूप में 10-10 हजार जुर्माना भी जमा करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं समय पर जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीनों को 03-03 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. यह सजा एसटी 683/10 में सुनाई गई है. सरकार की ओर से एपीपी प्रभा कुमारी मंडल ने बताया कि 23 फरवरी 2009 के संध्या 05 बजे सूचिका पारो देवी को उनकी बेटी की मौत की सूचना उसके दामाद उपेंद्र बहरदार का भाई भूपेंद्र बहरदार द्वारा दिया गया था. चूंकि पारो देवी पति आनंदी बहरदार ने अपनी बेटी राधा देवी की शादी गांव में ही उपेंद्र बहरदार के साथ घटना से 04 वर्ष पूर्व की थी. सूचिका पारो देवी अपनी बेटी के मौत की सूचना पाते ही बदहवास स्थिति में बेटी के ससुराल पहुंची. उसकी बेटी राधा देवी का गले पर काला निशान पाया. देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसकी बेटी की हत्या गला घोंटकर किया गया है. इधर सरकार की ओर से एपीपी प्रभा कुमारी मंडल ने बताया कि कोर्ट में सभी गवाहों ने घटना का पूर्ण समर्थन किया. गवाहों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय के न्यायाधीश रवि कुमार ने तीनों आरोपी को दोषी पाया. सजा के बिंदू पर सरकार की ओर से एपीपी प्रभा कुमारी मंडल ने तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की प्रार्थना की. जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता जय कुमार यादव ने कम से कम सजा देने की गुहार लगायी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय के न्यायाधीश रवि कुमार ने तीनों आरोपियों की सजा मुकर्रर की.

—————————————————

——————————————

अररिया बस पड़ाव में जाम हुआ आम, यात्री परेशान

फोटो-15-जाम हटाते पुलिस

प्रतिनिधि, अररिया

ऑटो व रिक्शा चालक की मनमानी के कारण हर दिन शहर वासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. खास कर मुख्यालय स्थित चांदनी चौक, बस स्टेंड, जीरोमाइल आदि में यह समस्या आम है. साल-दर-साल से ऐसा है. पता नहीं क्यों किसी भी नजर इस दिशा में नहीं जा पा रही है. पिछले कुछ दिनों से अररिया शहर में जाम की समस्या से लोग हैं. त्राहिमाम जाम से अब तक कोई निजात नहीं पाया गया है. जिससे अररिया प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है. कुछ दिनों से जाम की समस्या अररिया बस स्टैंड अररिया, जीरोमाइल, चांदनी चौक में देखा जा रहा है. अभी चुनाव के माहौल में इस तरह का जाम लगाना बहुत ही दुखद बताया जा रहा है. जाम की समस्या से जिला प्रशासन को भी गुजरना पड़ता है.

——————————————————

महिला वार्ड सदस्य के साथ मारपीट

प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य चांदनी देवी के साथ उसी वार्ड के पीडीएस दुकानदार रामनारायण गोस्वामी सहित चार लोगों ने शनिवार को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल वार्ड सदस्य चांदनी देवी ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता वार्ड सदस्य ने बताया कि पीडीएस दुकानदार के यहां से एक व्यक्ति बाइक पर दो बोरा चावल व एक बोरा गेंहू ले जा रहा था. हमलोग सड़क किनारे आपस में बात कर रहे थे. बाइक पर चावल, गेंहू ले जा रहे व्यक्ति से अनाज के बारे में पूछताछ कर रहे थे कि उसी क्रम में डीलर व अन्य तीन लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा. जब हम बीच बचाव किए तो मेरे साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता वार्ड सदस्य के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version