विवाहिता की हत्या मामले में पति व सास को उम्रकैद

60 हजार रुपये लगाया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:11 PM

प्रतिनिधि, अररिया न्याय मंडल के एडीजे सह एससी/एसटी एक्ट के स्पेशल जज मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने धारदार हथियार से नवविवाहित की हत्या करने का मामला प्रमाणित होने पर जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम वार्ड संख्या 09 के निवासी पति विनोद मंडल पिता बेचन मंडल व सास फुलसरिया देवी पति बेचन मंडल को उम्रकैद की सजा सुनायी है. सुनाते हुए दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. सरकार की ओर से एपीपी राजानंद पासवान ने बताया कि 27 जून 2021 को ग्राम औराही में द्रोपदी देवी की बेटी फूलो देवी को धारदार हथियार से टुकड़े टुकड़े कर अधजले शव को बोरा में रखकर बांसबाड़ी के पास गाड़ दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थाना क्षेत्र के मलहरिया वार्ड संख्या 02 की रहने वाली सुचिका द्रौपदी देवी पति घोतन मंडल ने छह नामजद आरोपितों के विरुद्ध सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में पुलिस द्वारा अपराजित राय अप्पू पिता फणीश्वरनाथ रेणु, रामानंद मंडल पिता जिंसी मंडल व रामानंद मंडल पिता फुलचंद मंडल के विरुद्ध पूरक अनुसंधान जारी रखते हुए चार्जशीट दाखिल किया गया है. इधर न्यायालय में सभी गवाहों ने घटना का पूर्ण समर्थन किया. गवाहों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय के न्यायाधीश श्री तिवारी ने चार्जसीटेड दोनों अभियुक्तों की सजा मुकर्रर की. बचाव पक्ष से अधिवक्ता विष्णुकांत मिश्रा ने कम से कम सजा देने की गुहार लगायी.

——

सोनापुर पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित

33-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर स्थित पंचायत भवन में सोमवार को द्वितीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया मो फिरोज आलम ने की. जानकारी देते मुखिया श्री आलम ने बताया कि द्वितीय ग्राम सभा में जहां संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. वहीं आने वाले दिनों में जीपीडीपी योजना 2025-26 में पंचायत में संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी है. जिसे तृतीय ग्राम सभा में योजना में शामिल कर पंचायत में चयनित योजनाओं को संचालित किया जायेगा. मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अरविंद पासवान, पीआरएस मिथिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक पप्पूू कुमार, लेखापाल विकास कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विनेश यादव, नंदकिशोर मंडल, मो नौशाद आलम सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

—————

चैता में बांस-बल्ले के सहारे जल रही है बिजली कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड संख्या 11 चैता स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर चौक के निकट बांस-बल्ले से होकर गुजर रहा बिजली का तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. वार्ड सदस्य कन्हाई केशरी ने बताया कि बिजली का पोल लगाने को लेकर पीएसएस कुर्साकांटा से संपर्क किया गया है. आश्वासन तो मिला कि शीघ्र ही पोल लगा दिया जायेगा. लेकिन अब तक पोल नहीं लग पाया. वार्ड सदस्य ने बताया कि बांस-बल्ले से गुजर रहा बिजली का तार से कभी भी होने वाली अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में पूछने पर कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है स्थल निरीक्षण कर उक्त स्थल पर बिजली का पोल शीघ्र ही लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version