दुष्कर्म मामले में दोषी को आजीवन कारावास

50 हजार का लगाया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया के जिला व षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार की अदालत ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रमाणित होने पर जिले के कुआरी थाना क्षेत्र के राज कुमार यादव पिता राधेश्याम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं न्यायाधीश श्री कुमार ने दोषी को कारावास की सजा के अलावा 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं होने पर युवक को तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतने का आदेश जारी किया है. यह आदेश स्पेशल (पॉक्सो) 36/2021 महिला थाना कांड संख्या 124/2021 में पारित किया गया है. जहां सभी साक्षियों ने घटना का पूर्ण समर्थन किया. साक्षियों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार ने आरोपित राज कुमार यादव को दोषी पाया. सजा के बिंदू पर सरकार की ओर से पॉक्सो एक्ट के स्पेशल पीपी डॉ श्याम लाल यादव ने आरोपी को फांसी की सजा देने की प्रार्थना की. जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता देव नारायण सेन उर्फ देबू सेन ने कम से कम सजा देने की गुहार लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version