12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में दो युवकों को उम्रकैद

पांच वर्ष पहले किया था दुष्कर्म

प्रतिनिधि, अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया के एडीजे-06 सह पॉक्सो के स्पेशल जज अजय कुमार की अदालत ने पांच वर्ष पूर्व नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप संबंधी एक मामला प्रमाणित होने के बाद दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले में दोषी जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चकई गांव निवासी 21 वर्षीय रंजन कुमार उर्फ बौका पिता राजकुमार विश्वास व 24 वर्षीय मिठू कुमार पिता सुरेश विश्वास के खिलाफ न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 51,500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. डीएलएसए को निर्देशित किया गया है कि वे पीड़िता को विक्टिम कंपन सेशन फंड से पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करें. यह सजा स्पेशल 18/2019 में सुनायी गयी है. पॉक्सो एक्ट के स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव ने बताया कि घटना 10 अप्रैल 2019 को हुई. इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाना में आवेदन दिया था. महिला थाना में भादवि की धारा 376 (डी) व 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 31/2019 दर्ज किया गया. सभी गवाहों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323 व 376(डी) व 06 पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनायी है. ————– 25 को निकाली जायेगी साइकिल रैली फोटो-14- कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज के द्वारा आगामी 25 अगस्त को आईसीआईसीआई साइक्लोथॉन यानी साइकिल रैली आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर मंच द्वारा टी शर्ट, टोपी व झंडा लॉन्च किया है. मौके पर अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को यह सामग्री प्रदान की जायेगी. साइकिल रैली फारबिसगंज के हवाई फील्ड से शुरू होकर ढोलबज्जा के सरकारी स्कूल पहुंच कर संपन्न होगा. इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के सचिव कुणाल केडिया, सक्रिय सदस्य इंजीनियर आयुष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, सौरव अग्रवाल, हर्ष बैद, यश जैन, बादल मुंद्रा, दिलीप गौतम, रोशन सेठिया निशांत गोयल, आदर्श गोयल, नितेश अग्रवाल, प्रमोद केडिया, ऋषभ अग्रवाल व अन्य बेहद सक्रिय हैं. मौके पर इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम की मदद से फारबिसगंज के युवाओं को खेलकूद व पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी सजग होने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को मंच के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें