अररिया. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तेगछिया सेवा केंद्र ने एक मुहिम चलाया है. जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाते हुए घर-घर जाकर मुहिम चलाया जा रहा है व लोगों, महिलाओं, बुजुर्गों से मिलकर एक-एक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिसमें नारियल, येबोगाड, अनार, पतरस, गुड़हल, तुलसी का पौधरोपण किया गया. इस मौके पर मुंबई से आये फिल्म प्रोड्यूसर चांद मिश्रा ने कहा कि जब करोगे वृक्षों की रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा स्लोगन के साथ सभी लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि अपने जीवन में एक एक वृक्ष लगायें व सौंदर्य प्रकृति को बचायें. वहीं मौजूद भाजपा युवा के जिला प्रवक्ता राहुल झा ने कहा कि बहुमूल्य शामिल है, पेड़, जंगल व वन, इनके बिना धरती पर न होगा जीवन बसर. इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों आगे आकर वृक्ष लगाओ अभियान मुहिम में साथ निभाना है. ताकि लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास सफल हो सके. जब वनों व जंगल की रक्षा होगी. तभी प्रकृति की रक्षा संभव होगी. मौके पर किरण दीदी, बालकृष्ण मिश्र, अभयानंद झा, विनोद मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, हरिदेव मंडल, पद्मानंद झा, नवनीत सिंह, गिरजानंद मंडल, शंकर पोद्दार, गजेंद्र भाई, ब्रम्हा कुमारी किरण बहन, बीके सागरी बहन, बीके अंबिका बहन, बीके दिनेश भाई सहित ओम शांति के कई भाई बहन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है