समय पर कार्यालय पहुंचें हलका कर्मचारी

एसडीओ ने किया कार्यालय का निरीक्षण

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 6:59 PM

एसडीओ ने किया अंचल व पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भरगामा. फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने गुरुवार को भरगामा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भरगामा हल्का के कागजों का संधारण, जमाबंदी, आधार सीडिंग, प्रमाणपत्र, दाखिल -खारिज, बंदोबस्ती, अतिक्रमण, बेदखली व अन्य अभिलेखों व भरगामा हल्का के राजस्व कर्मचारी के कार्यों के बारे में समीक्षा की. समीक्षा में भरगामा हल्का के सभी राजस्व कर्मचारी से बारी-बारी कर पूछताछ की. इसके बाद जांच के दौरान हल्का कर्मचारी को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी प्रतिदिन दस म्यूटेशन करना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन जमीन से संबंधित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें. कहा बेवजह आमजनों को चक्कर लगवाने व परेशान करने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अगर निर्धारित हल्का कार्यालय पर समय से नहीं पहुंचेगें, तो कार्रवाई की जायेगी. आमजन के द्वारा अंचल से संबंधित जो भी आवेदन आते हैं. उसका ससमय निष्पादन हो. यह अंचल के सभी कर्मी व हल्का कर्मचारी सुनिश्चित करें. उन्होंने मौके पर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी हल्का का नियमित निरीक्षण कर राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे कि किस -किस आवेदनों का निष्पादन हुआ व कौन सा आवेदन लंबित हैं. साथ ही सभी तरह के प्रमाणों पत्रों व अन्य ऑनलाइन के कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय पर करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया. मौके पर अंचल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे. जबकि शंकरपुर पंचायत सरकार भवन पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version