14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर जीविका कर्मियों ने किया प्रदर्शन

10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

फोटो-6- जोकीहाट में मांगपत्र सौंपते जीविका कैडर. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के जीविका कैडर कर्मियों ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को जोकीहाट में प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान जीविका कार्यालय जोकीहाट का घेराव कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. दस सूत्री मांगों में सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र जारी की जाये. मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगे. इसके अलावा सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपये हो. काम से हटाने की धमकी पर रोक, पांच वर्ष से अधिक समय से काम कर रहे जीविका दीदियों का ऋण माफ हो. मानदेय बढ़ाने व सरकार द्वारा काला कानून को वापस लेने के संबंध में पत्र जोकीहाट कार्यालय को सौपा गया. उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दास, कोषाध्यक्ष अर्चना झा ,संजीत कुमार, सुशील कुमार ,पंकज कुमार, आतिय खातून ,मिनी देवी के अतिरिक्त सभी एमबीके, सीएफ, सीएम, वीआरपी, सीएनआरपी सहित सभी कैडर सहकर्मी मौजूद थे. ————- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बैठक कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्राप्त निर्देश के आलोक में बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन व ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के द्वितीय चरण के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व ओडीएफ सुनिश्चित करते हुए ठोस, तरल, अवशिष्ट प्रबंधन वर्ष 2024-25 तक राज्य के सभी गांवों में दृष्टिगत स्वच्छता व ओडीएफ प्लस बनाया जाना लक्षित है. शौचालय अच्छादन व व्यवहार परिवर्तन की कमियों को दूर करने व ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन आगामी 14 सितंबर से दो अक्तूबर 2024 तक अभियान का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में किया जाना है. इसे लेकर निर्देशित अभियान को कुशलता पूर्वक संचालित करने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता ग्राही को निर्देश दिया गया है. मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार मंडल, मंटू बेसरा, बरूण कुमार, मो इंजार, शशि कुमार साह, पूनम भारती, चुन्नी देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें