खरहा धार में डूबने से पशुपालक की मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोरी वार्ड संख्या 14 स्थित खरहा धार में रविवार की दोपहर डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक में अमरोरी निवासी विनोद यादव बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने मवेशी को खेत से चरा कर अपने घर वापस आ रहे थे. इसी बीच खरहा धार में मवेशी पार कर रहा था. जहां धार में अत्यधिक पानी रहने के कारण डूबने से मौत हो गयी. जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू कर दिया. अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने एक घंटा बाद डूबे व्यक्ति को धार से बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिजनों ने फुलकाहा पुलिस को जानकारी दिया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ कर चल बसे. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला था. जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर कर दिया गया है. वहीं सीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि बताया कि घटना का जानकारी मिलने पर राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलने पर सरकारी सहायता के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है