मेगा शिविर में दर्जनों लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र वितरित

जिला उद्योग विभाग व विभिन्न बैंकों के सहयोग से आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में योग्य लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:50 PM

अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को ऋण स्वीकृति व भुगतान कराएं सुनिश्चित: जिलाधिकारी

अररिया.समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बुधवार को मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. जिला उद्योग विभाग व विभिन्न बैंकों के सहयोग से आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में योग्य लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. मेगा क्रेडिट कैंप में डीएम अनिल कुमार व उद्योग विभाग के उप सचिव राधेश्याम झा ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत चयनित 10 लाभुकों को कुल 42.32 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया. इसी प्रकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना के तहत जिले के 10 लाभुकों के बीच कुल 49.08 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 06 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. इससे पूर्व उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कई जरूरी निर्देश दिये. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अनुमंडल स्तर पर भी कैंप आयोजित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को आयोजित अगले कैंप में अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को ऋण स्वीकृति व भुगतान सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. मौके पर जिला उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक निखिल कश्यप, अग्रणी बैंक प्रबंधक एसबीआई के साथ विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ कई लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version