लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान का शुभारंभ

लोगों ने दिया स्वच्छता का संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:16 PM

42-प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत में शनिवार को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान का शुभारंभ हुआ. मुखिया कंचन देवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शुभारंभ समारोह में मुखिया प्रतिनिधि छबिलाल राम, उप मुखिया अब्दुल, मो मिकाइल, मो इशरारुल, सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों ने ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा के माध्यम से पूरे पंचायत में भ्रमण कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया. साथ हीं गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की जानकारी भी दी गयी. कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों व मुखिया ने ग्रामीणों से ग्राम स्वच्छता में सहयोग देने का आह्वान किया. इस रैली में वार्ड सदस्य मो इशरारुल, मो मिकाइल, मो सोहेल, सुबोध कुमार, मो ऐनुल, नकुल पासवान, कुलानंद, अब्दुल, कुंदन कुमार, शांति देवी, मो मुर्तजा, पूर्व मुखिया मो आसिफ, स्टेशन सुपरवाइजर अजय यादव व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version