Lok Sabha Elections: अररिया. अररिया में मंगलवार को मतदान होना है. मतदाता मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आसमान में उमड़े बादल के कारण मौसम में थोड़ी नमी आयी है. इससे जिला प्रशासन को इस बात का भरोसा है कि पिछले चुनाव से मतदान का प्रतिशत कम नहीं होगा. हालांकि लोकसभा चुनाव के दो चरणों में जिस प्रकार से मतदान प्रतिशत कम हुआ है, उससे तीसरे चरण के प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी तेज हो गयी है. ऐसे में एक प्रतिशत भी कम मतदान प्रतिशत किसके लिये नुकसानदायक होगा कहना मुश्किल है. बहरहाल 07 मई को तीसरे चरण के लिए जिले के तीन मुख्य दलों समेत छह निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह, राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम व बहुजन समाज पार्टी के गौसूल आजम के अलावा मो इस्माइल, जावेद अख्तर, अखिलेश कुमार, मुस्ताक आलम, मो मोबिनुल हक, शत्रुध्न प्रसाद सुमन शामिल हैं.
एनडीए प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन जोकीहाट में गुजारी शाम
एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में अपना समय व्यतीत किये. वह वहां एनडीए द्वारा निकाले गये रोड शो का भी हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि जनता को हमेशा भगवान माना है. हमेशा उनके बीच रहा, राजनीति को सेवा मान कर आया व अररिया वासियों की सेवा करता रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के अलावा जिले में विकास का जो भी काम हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है. पुल-पुलिया, ट्रेन, चमचमाती सड़कें, इंजीनियरिंग कॉलेज बन गये हैं. इस बार अब तटबंध का निर्माण करना, कृषि आधारित उद्योग स्थापित करना, मेडिकल कॉलेज शुरू करना सहित रानीगंज में चिड़ियाघर का निर्माण के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अररिया को आगे लाना मेरा लक्ष्य है. जीत गये तो पीएम नरेंद्र मोदी को हाथों को मजबूजी मिलेगी. बस जनता का आशीर्वाद सात मई को चाहिये.
इंडी प्रत्याशी ने भी जोकीहाट में किया प्रचार समाप्त
राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम रविवार को पूरे दिन चुनावी सभा में व्यस्त रहे. वह सुबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी आदि के साथ दिन का पहला प्रहर भरगामा के महथावा में, तो दूसरा प्रहर भी नेता प्रतिपक्ष की चुनावी सभा के साथ जोकीहाट के उदाहाट में बिताये. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता जनाब तस्लीमउद्दीन के अधूरे ख्वाबों को पूरा करने के लिए राजनीति में आये हैं. वह चाहते हैं कि जिले में बाढ़ से मुक्ति की दिशा में वे पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करें. सभी वर्गों का विकास मेरी प्राथमिकता होगी. अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होगा. साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकाल कॉलेज ही नहीं, जिले के किसानों की फसल का उचित मूल्य व मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए भी कृषि आधारित उद्योग की स्थापना करनी होगी. बस अब जनता का आशीर्वाद चाहता हूं.
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे पूर्व सीमा सील
जोगबनी संवाददाता के अनुसार सात मई को तीसरे चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 48 घंटे पूर्व संध्या 06 बजे भारत-नेपाल सीमा को कस्टम के अधिकारियों ने जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी की उपस्थिति में सील कर दिया. सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किये जाने के बाद नेपाल ने भी अपनी सीमा को सील कर दिया. सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां, जो नेपाल सैर-सपाटे अथवा किसी कार्य से गयी थीं फंसी रह गयीं. इस संबंध में जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. जो लोग सीमा सील होने के बाद नेपाल में या भारत में फंस गये हैं, सिर्फ उन्हें ही पहचान पत्र दिखाने के बाद आने-जाने दिया जायेगा. जो भी लोग नेपाल से भारत यात्रा करने जानेवाले हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. अब सीमा को 48 घंटे बाद मंगलवार को चुनाव समाप्त होने के बाद संध्या 06 बजे ही खोला जायेगा.