लंबी दूरी की सड़कों का होगा चौड़ीकरण

सम्राट चौधरी ने दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 6:36 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग से छुटे हुए कच्ची सड़कों, पथ निर्माण विभाग से लंबी दूरी की सड़कों का चौड़ीकरण व दोनों ओर नाले का निर्माण के साथ ही नगर परिषद फारबिसगंज, जोगबनी नगर परिषद के महत्वपूर्ण लंबी जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण- मजबूतीकरण व दोनों ओर नाला नवनिर्माण को लेकर दिये गये अनुशंसा के आलोक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा संबंधित विभाग को अपने पत्र के माध्यम से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उक्त जानकारी फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने दी. श्री केसरी ने कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है. विधायक श्री केसरी ने कहा प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार से फारबिसगंज विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़कों का अधिग्रहण कर नवनिर्माण कराया जाये. उन्होंने फारबिसगंज विधानसभा के अंतर्गत फारबिसगंज नगर परिषद में विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाने की भी मांग की है.

भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन परिचालन की मांग

फारबिसगंज.

भारत नेपाल सीमा जोगबनी से धर्मस्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन की मांग तेज होने लगी है. जोगबनी से अयोध्या, इलाहाबाद आदि के बीच वंदे भारत का संचालन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. इस मौके पर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा भारत नेपाल सीमा को धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग को देखते हुए रेलवे की ओर से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजनी चाहिए. उन्होंने कहा वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिए प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था. जो बंद हो गया है. इसे फिर से शुरू किया जाये. स्थानीय लोगों ने पूर्व में चल रहे जोगबनी से इलाहाबाद के प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रेलवे से की है. इस ट्रेन के परिचालन से नेपाल सहित इस इलाके के लोगों को देवों की नगरी इलाहाबाद वाराणसी, अयोध्या आने जाने में लाभ मिलेगा. राममंदिर के दर्शन के लिए जोगबनी से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version