14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल की लूट

भदेश्वर के समीप दिया घटना को अंजाम

एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर भदेश्वर के समीप दिया घटना को अंजाम फोटो:-12- पीड़ित व्यवसायी. फोटो:-13-सीसीटीवी फुटेज को खंगालते पुलिस पदाधिकारी. प्रातिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए पर भदेश्वर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात हथियार के बल पर फारबिसगंज के एक किराना व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये नकद व एक मोबाइल लूट ली. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पीड़ित किराना व्यवसायी का नाम बादल जिंदल पिता स्व गोकुल चंद जिंदल पुरानी पानी टंकी रोड वार्ड संख्या 20 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. उक्त व्यवसायी का शहर के सदर रोड में जिंदल स्टोर नामक दुकान है. घटना के संदर्भ में पीड़ित व्यवसायी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वे अपनी दुकान के कर्मी मटियारी पंचायत के भट्टाबाड़ी निवासी सनोज देव पिता पुलकित देव के साथ अपने दुकान के व्यवसायिक वसूली के लिए बाइक से बथानहा व जोगबनी गये. जहां राशि वसूली कर थैला में रख कर जोगबनी से लगभग नौ बजे बाइक से फारबिसगंज घर लौट रहे थे. जैसे है जोगबनी-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर भदेश्वर गांव के समीप एसबीटी धर्मकांटा के समीप पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोका और हथियार सटा कर गाली गलौज करते हुए राशि से भरा थैला लूट कर तेजी से फारबिसगंज की तरफ भाग गये. थैला में डेढ़ लाख रुपये नकद व एक कीमती मोबाइल व आवश्यक कागजात थे. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपराधी बिना नंबर की बाइक से आये थे. बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहने हुए था, जबकि उसके पीछे दो अपराधी हाथ में हथियार लिए हुए थे. जिसमें एक हाफ पैंट व दूसरा फुलपैंट पहने हुए था. व्यवसायी ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने सबसे पहले डायल 112 को फोन किया फोन करने के तुरंत बाद डायल 112 की पुलिस गाड़ी, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे व उनसे उनके साथ घटित लूट की घटना के संदर्भ में जानकारी लेते हुए जांच में जुट गये.

कहते हैं एसडीपीओ

इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

व्यवसायी के साथ लूटकांड मामले का जल्द हो उद्भेदन: इं आयुष अग्रवाल

डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने कहा कि जोगबनी से फारबिसगंज की ओर व्यवसायियों का आना जाना लगा रहता है. इस तरीके की घटना में हो रही वृद्धि काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में कमोवेश ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जहां व्यापारी भाइयों को न तो सुरक्षा की गारंटी और न ही कोई सुविधा. उन्होंने प्रशासन से मामले के उद्भेदन की मांग की है. जिससे आम जनमानस के अंदर सुरक्षित होने का भाव पैदा हो और अपराधियों में भय हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें