19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में 4 बैंक कर्मियों से मारपीट कर 12 लाख लूटे, लोगों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ा

अररिया में बंधन बैंक से पैसे निकाल कर फुलकाहा बंधन बैंक जा रहे बैंक कर्मियों पर गुरुवार की देर शाम चार अपराधियों ने हथियार से हमला कर दिया और 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

Bank Loot In Araria: अररिया के फारबिसगंज में गुरुवार की शाम फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ खुशरू सिराज, फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मियों व गिरफ्तार अपराधी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद डीएसपी खुशरू सिराज ने बंधन बैंक कर्मी से हुई लूट की और एक अपराधी के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.

घायल बैंककर्मी

Whatsapp Image 2024 02 22 At 8.51.29 Pm
  • राकेश कुमार मंडल (आरई)
  • राकेश कुमार महतो (आरओ)
  • रतन कुमार ठाकुर (आरओ)
  • रामू कुमार (चालक)

12 लाख की लूट

दरअसल, गुरुवार की शाम फारबिसगंज स्थित बंधन बैंक के मुख्य शाखा से तीन बैंककर्मी और एक चालक 12 लाख रुपये नगद लेकर फुलकाहा शाखा जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 27 पर बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के पास, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बैंक कर्मियों के वाहन को ओवरटेक कर लिया.

इसके बाद अपराधियों ने चालक पर फायरिंग करने की धमकी दी. इस दौरान बंधन बैंक कर्मी का वाहन चला रहे चालक का संतुलन बिगड़ गया और चार चक्का वाहन डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद चारों अपराधियों ने बैंक कर्मियों को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया और 12 लाख रुपये लेकर भागने लगे. तभी बैंक कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने अपराधियों का पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस कर रहे जांच

गिरफ्तार अपराधी का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है, जो पूर्णिया का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

Also Read : अररिया में बेकाबू कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी समेत छह घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें