निजी बैंक कर्मी से दिन दहाड़े हथियार के बल पर 14 हजार रुपये की लूट

हथियार के बल पर 14 हजार रुपये की लूट

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:21 PM

भरगामा प्रखंड क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. भरगामा प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कलां हिंगवा गौठ सड़क मार्ग पर बांसबीट्टी के पास सुनसान जगह पर मंगलवार को अपराह्न के करीब 04 बजे भरगामा ब्रांच के ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से एक बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल पर 13,674 रुपए व एक मोबाइल व दस्तावेज से भरा बैग लूटपाट कर सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने 112 नंबर वाहन को सूचना दिया. सूचना पर 112 नंबर वाहन के सूबेदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदु पर जांच पड़ताल किया. पीड़ित बैंक कर्मी बसंत कुमार ने बताया हरिपुर कलां के वार्ड संख्या 9 में कलेक्शन कर अपने बाइक से हरिपुर कला वार्ड संख्या 10 जा रहे थे. इसी बीच बांसबीट्टी के पास काले रंग के पल्सर पर सवार दो की संख्या में अपराधी देसी कट्टा सटाकर मुझे रोक लिया व गोली मारने की धमकी देकर मेरे पास से कलेक्शन का 13,674 रुपये नगद, एक मोबाइल, व डॉक्यूमेंट से भरा बैग छीन लिया. वहीं मेरे बाइक का चाबी छीन कर देसी कट्टा लहराते हुए पश्चिम की दिशा में फरार हो गया. बताया कलेक्शन का सारा रुपये लेकर मुझे भरगामा स्थित ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस ऑफिस पहुंचना था. लेकिन लूटपाट हो जाने के कारण मैंने अपने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दे दिया हूं व भरगामा थाना में आवेदन देने जा रहा हूं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार बताया लूटपाट मामले जानकारी मिली है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत सभी बिंदुओं पर छानबीन कर जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version