23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक कर्मी से दो लाख 15 हजार की लूट

बैंक कर्मी ने दर्ज कराया मामला

हथियाबंद तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम. फोटो:51- घटना के बाद घटना की जानकारी देते पीड़ित बंधन बैंक कर्मी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे प्रखंड के भागकोहेलिया पंचायत के वार्ड संख्या 08 लबाना टोला के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार की दिन दहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी से दो लाख 15 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित बंधन बैंक कर्मी का नाम आशीष कुमार झा है वे अररिया के शिवपुरी मोहल्ला निवासी हैं. घटना के संदर्भ में पीड़ित बंधन बैंक कर्मी आशीष कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की सुबह 08 बजे वे ऋण की किश्त राशि वसूल करने के लिए भागकोहेलिया गये थे किस्त वसूली कर वे लौट रहे थे कि जैसे ही भागकोहेलिया पंचायत के वार्ड संख्या 08 में लबाना टोला मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचे कि अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये व बाइक को रुकवाया, दो अपराधी बाइक से नीचे उतरे, एक ने हथियार निकाल कर सटा दिया दूसरे ने बाइक की चाबी छीन कर बाइक की डिक्की में रखे बैग जिसमे दो लाख 14 हजार 535 रुपये लूट कर भाग गये. इधर लूट की घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित बंधन बैंक कर्मी से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि एक बंधन बैंक कर्मी ने अपने साथ लूट की घटना घटित होने की सूचना पुलिस को दी है. जांच कर रही है. ———— मरणोपरांत धनराज बैद ने किया नेत्रदान फोटो:52-स्व धनराज बैद के परिजन. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेत्र दान के आयाम में फारबिसगंज तेयूप कड़ी में कड़ी लगातार जोड़ती जा रही है. इसी क्रम में एक कड़ी जोड़ी बैद परिवार ने स्वर्गीय धनराज बैद के मरणोपरांत उनके पुत्र व पारिजनों ने इस कड़ी को जोड़ने का निर्णय लिया व स्वर्गीय धनराज बैद का मरणोपरांत नेत्रदान करा कर इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए उन्हें अमर कर दिया. 65 वर्षीय स्वर्गीय धनराज बैद का देहांत 13 नवंबर 2024 बुधवार को लगभग शाम के 4:30 बजे हृदय गति रुकने से हुआ था. इसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज से संपर्क साधा गया व वहां से प्रशिक्षित डॉक्टरों की एक टीम यहां आयी व नेत्रदान उनके केसरी मोहल्ला वार्ड संख्या 03 स्थित निवास पर कराया गया. कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर हामिद अनवर व डॉक्टर मासूम वारिस खान ने नेत्रदान का कार्य संपन्न किया गया. नेत्रदान के बिहार प्रभारी शैलेश बैद ने कहा कि मानव सेवा के इस महान कार्य में सहभागी बन, इसमें जागरूकता का परिचय आप लोगों ने दिया है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें