Loading election data...

हथियार के बल पर किराना व्यवसायी के कर्मी से तीन लाख 65 हजार की लूट

पुलिस को दी घटना की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 6:44 PM

लूट के बाद हवाई फायरिंग करते हुए तीनों अपराधी फरार फोटो-4-पीड़ित किराना कर्मी. प्रतिनिधि, पलासी पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज मार्ग इनारा चौक कनखुदिया स्थित आरसीसी पुल पर कलियागंज किराना व्यवसायी राजकुमार साह के कर्मी बेलसरी निवासी राजेश कुमार साह व कलियागंज निवासी रोहित कुमार साह से रविवार की रात्रि तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 3.65 लाख रुपये लूट लिये. इसको लेकर दोनों पीड़ित कर्मी ने पलासी थाना में अज्ञात तीन अपराधियों के विरुद्ध एक आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि करीब 07 बजे अपने सहयोगी रोहित के साथ उधार के रुपये की वसूली कर मालिक की बाइक से पलासी पहुंचा. पलासी के किराना दुकानदार मो इश्तियाक व मो जमशेद की दुकान से 03 लाख 65 हजार रुपये वसूली कर कलियागंज वापस लौटने के क्रम में इनारा चौक कनखुदिया स्थित आरसीसी पुल के समीप पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार दिखाकर बाइक को रुकवाया. वहीं एक अपराधी ने मेरे सहयोगी रोहित कुमार साह की कनपटी पर हथियार सटाकर उसे दूर लेकर चला गया. बाइक की चाबी मांगने के बाद नहीं देने पर अपराधी ने अपने हेलमेट से राजकुमार साह के सिर पर प्रहार कर दिया. और चाबी छिन ली. चाबी लेकर डिक्की खोलकर वसूली किये गये 3.65 लाख रुपये डिक्की से निकालकर हवा में दो राउंड फायरिंग करते हुए काली चौक कनखुदिया की ओर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पलासी पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि उक्त घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version