फोटो-5-पीड़ित सीएसपी संचालक. प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के भरगामा बाजार से पश्चिम पोखर के समीप शुक्रवार को 10 बजे के आसपास दो बाइक पर सवार पांच की संख्या बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक सीएसपी संचालक से 37 हजार नकद व एक लैपटॉप लूट लिया. घटना शुक्रवार को उस वक्त घटी है जब सीएसपी संचालक अपने घर पैकपार वार्ड संख्या 12 से राशि लेकर भरगामा बाजार स्थित अपने सीएसपी केंद्र आ रहे थे. जानकारी के अनुसार पैकपार निवासी कोकमैन पासवान के पुत्र रमेश पासवान भरगामा बाजार में सीएसपी केंद्र का संचालन करता है. वह शुक्रवार को अपने घर से सीएसपी केंद्र आ रहा था. बताया जाता है कि इसी क्रम में भरगामा बाजार से पश्चिम पोखर के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर पहले बाइक रुकवाई. चाबी को धान के खेत में फेंक दिया. इसके बाद सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूटकांड को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश दो बाइक से भागने में सफल रहा. मामले को लेकर सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक पीड़ित रमेश पासवान ने बताया शुक्रवार को अपने बाइक से सीएसपी केंद्र आ रहे थे. वहीं भरगामा बाजार से पश्चिम पोखर के नजदीक नहर के पुल के पास पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 37 हजार व एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गया. बताया सभी अपराधी का चेहरा ढका हुआ था. संचालक रमेश पासवान ने घटना की जानकारी भरगामा पुलिस को मोबाइल पर दी. घटनास्थल पर 112 नंबर की पुलिस वहां पहुंचकर जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. —– 31 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार फोटो-6-पुलिस गिरफ्त में तस्कर व शराब. नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर गांव के समीप 31 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मंटू कुमार यादव पिता बिरेंद्र यादव के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में मंटू कुमार यादव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज है. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है