सास-बहू को बंधक बनाकर नकाबपोश अपराधियों ने की लाखों की लूट
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने कहा, पूर्व से चल रहा है भूमि विवाद, मामले में कई बिंदुओं पर की जा रही है जांच 14- प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में शुक्रवार की देर रात घर में सो रही सास- बहू को बंधक बनाकर नकद सहित लाखों रुपये की लूटपाट की. हालांकि मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस ने लूटपाट मामले से इनकार करते हुए भूमि विवाद संबंधित मामले की जांच करने की बात कही. पीड़ित के अनुसार अपराधी 09-10 की संख्या में थे. कुछ अपराधियों के हाथ में हथियार भी थे, सभी नकाबपोश में थे. पीड़ित महिला संध्या देवी को रॉड व बंदूक के कुंदा से मारकर सिर फोड़ दिया. वहीं सास बुलंती देवी हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीण एकजुट हो गये तब तक सभी अपराधी जेवर-जेवरात व नकद रुपये लेकर भाग निकला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने घूरना पुलिस को दी. इसके बाद घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. जानकारी अनुसार गृहस्वामी सुभाष मेहता हिमाचल प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. घर में पत्नी व मां रहती थी. परिवार के अन्य सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नेपाल गये हुए थे. घर सुनसान देखकर अपराधियों ने अपना हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य सदस्य रात में ही नेपाल के दीवानगंज से घर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नेपाल के विराटनगर न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि मारपीट हुई है. पूर्व से भूमि विवाद का मामला चल रहा है. मामले में परिजन ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है