हाईवे पर दो वाहनों में टक्कर के बाद मछलियों की लूट

जाम से परेशान हुए लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:41 PM

-14- प्रतिनिधि, जोकीहाट

जोकीहाट-बहादुरगंज हाइवे 327 ई पर नगर पंचायत जोकीहाट के धनपुरा ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की शाम को दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में पिकअप व ट्रक था. पिकअप में मछली लोड था. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिकअप वैन में जोरदार ठोकर से मछली सड़क पर बिखर गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक लोगों ने मछलियों को लूट लिया. पिकअप चालक ने बताया करीब चार क्विंटल मछली लूटी गयी है. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को हटाया. दुर्घटना के बाद हाइवे 327 ई जाम लग गया. पिकअप वैन का चालक बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. सड़क जाम के बाद 1033 एम्बुलेंस व सुरक्षा बल जोकीहाट थाना पुलिस पहुंचकर सड़क को क्लियर कराया. पुलिस को देख चालक फरार हो गया. दोनों वाहनों को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

———

रानीगंज बाजार में नहीं मिल रहा मक्का का बीज

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खाद -बीज दुकानों में वर्तमान समय में पायोनियर, हॉलमार्क, वैष्णवी आदि कंपनी का मक्का का बीज नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण किसान मक्का का बीज के लिए परेशान है. इन मक्का का बीज यदि मिल भी रहा है. तो पिछले साल से दोगुना कीमत पर मक्का का बीज मिल रहा है. मक्का का बीज ऊंचे दर खरीदने को किसान मजबूर हैं. आखिर दो हजार रुपये का मक्का का बीज जो वर्ष 2023 में मिलता था वह मक्का का बीज किसान 35 सौ से 4000 रुपये में लेने को मजबूर हैं. उचित कीमत पर सही बीज का नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी है. किसान मक्का का बीज के लिए हर दुकान भटकने को विवश हैं. इधर कृषि विभाग के एसडीओ सुधांशु कुमार ने बताया किसानों को उचित कीमत पर यदि दुकानदार मक्का का बीज नहीं देते हैं,तो वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version