Operation Muskan: अररिया पुलिस ने बरामद किए 52 खोये मोबाइल, एसपी ने लौटाए, पीड़ितों ने जताई खुशी
Operation Muskan: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अररिया एसपी अमित रंजन ने 52 खोये व चोरी हुए मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाए. इस पहल से लोगों में खुशी और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
Operation Muskan : अररिया पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पूरे राज्य में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को एसपी अमित रंजन ने खोये व चोरी हुए 52 मोबाइलों को बरामद कर पीड़ित लोगों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें वापस किया है. जिसमें अपने-अपने खोये मोबाइल को पुनः पाकर पीड़ित लोगों ने काफी हर्ष व्यक्त किया व पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान अभियान को काफी सराहा.
Operation Muskan: अबतक 52 से अधिक मोबाइल पीड़ितों को लौटाए
एसपी ने बताया कि उनके द्वारा अबतक ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर सेल थाना व टेक्निकल टीम ने 52 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है. जिसमें एसपी द्वारा पीड़ितों को बुलाने पर दो दर्जन से ज्यादा पीड़ितों अथवा उनके परिजनों को उनका मोबाइल लौटाया गया है. एसपी द्वारा बताया गया कि अररिया जिला के आम जनता के लिखित शिकायत पर खोये, गुम हुए व चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए डीआइयू टीम व सभी थानों द्वारा विशेष अभियान चला कर कुल 52 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये है. एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि मोबाइल चोरी होने या गुम हो जाने की शिकायत संबंधित नजदीकी थाना में जाकर अवश्य करें. जिससे अपने चोरी या खोये मोबाइल को पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीड़ितों तक पहुंचाया जा सके.