फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा नगर विकास व आवास विभाग, पटना के निर्देश पर शनिवार को शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल अधिकारियों, कर्मियों व शहरवासियों ने स्वच्छ फारबिसगंज-सुंदर फारबिसगंज आदि जैसे गगनभेदी नारों के साथ लोगों को जागरूक किया. मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा की शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर नप प्रशासन सक्रिय है. उन्होंने शहरवासियों से सड़कों पर इधर उधर कूड़ा कचरा नहीं फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि नप के सफाई कर्मी डोर टू डोर अभियान के तहत कूड़ा कचरा का उठाव करते हैं. उनका सभी सहयोग करें व फारबिसगंज शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दें. स्वच्छता जागरूकता रैली शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से प्रारंभ होकर शहर के गोढ़ियारी रोड होते हुए दीनदयाल चौक पर आकर समाप्त हुई. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद गणेश गुप्ता, बुलबुल यादव, नंदन ठाकुर, इरशाद सिद्दिकी, प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता,अशोक फुलसरिया, हेमंत रजक, नाजिर आर्यन कुमार, कर संग्रहकर्ता संजय जयसवाल, वसीम अहमद,जेई विनोद यादव,मनोज प्रभाकर,रंजीत सहनी, विनय सिंह,अमित कुमार,सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में नप कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है