स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर चौपाल का आयोजन
फोटो-8 चौपाल में ग्रामीणों को जानकारी देते बीडीओ.
प्रतिनिधि, सिकटी
स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध तरीके से ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के द्वारा पंचायत स्तर पर स्वच्छ गांव समृद्व गांव की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में अभियान तेज गति से जारी है. बीडीओ परवेज आलम की पहल पर गांव को साफ-सुथरा रखने व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान को संध्या चौपाल के माध्यम से मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रखंड के मजरख व बोकंतरी पंचायत में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड समन्वयक रमण कुमार व स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ परवेज आलम ने की. कार्यक्रम में जीविका दीदी, स्वच्छग्राही, स्वच्छता कर्मियों के अलावे ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. संध्या चौपाल के माध्यम से गीला व सूखा कचरा के उचित निपटान सहित खुले में शौच से मुक्ति को स्थाई बनाने के लिए लोगों से अपील की गयी है. इस दौरान चौपाल के माध्यम से लोगों को सफाई के आदत को बदलने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं सफाई पर निरंतर प्रयास करने के लिए विशेष बल दिया गया. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक एक व्यक्ति को आगे आना होगा. गांव की स्वच्छता के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव अभियान चलाया जा रहा है. इसके कई चरण है. जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मी व इससे जुड़े लोगों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. इसमें महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. यदि महिलाएं स्वच्छता के प्रति अपने आदत में परिवर्तन लाएं तो संपूर्ण गांव स्वच्छ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है