निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में लोगों को किया जागरूक

मंगलवार को भरगामा अस्पताल में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:03 PM
an image

भरगामा. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को भरगामा अस्पताल में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कैलेंडर के तहत आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य कैंसर व अन्य गैर-संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना. चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में स्तन कैंसर व गर्भाशय मुख कैंसर की जांच के साथ-साथ मधुमेह व उच्च रक्तचाप की भी स्क्रीनिंग की गयी. विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी रहा. शिविर के दौरान लोगों को कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के संभावित कारणों, लक्षणों व रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गयी. मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य मदन प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया बबलू रजक, डॉ सुनील कुमार, डॉ हजारी प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, केशव कुमार झा, मदन कुमार सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version