कानूनी शिविर में लोगों को किया जागरूक
राष्ट्रीय लोग अदालत के बारे में भी दी जानकारी
1- प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में सोमवार को पोखरिया पंचायत के सामुदायिक भवन सलायगढ़ में लीगल अवनीश प्रोग्राम का आयोजन किया गया. डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता शुभम कुमार व पीएलवी राजीव कुमार रंजन ने विषय से संबंधित बातों को लोगों के बीच रखा. राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुखिया हबीबुर्रहमान, प्रिंस कुमार, आरती कुमारी, विजय कुमार मंडल, रघुनाथ पांडे, इमरान, जय कुमार, सुरेंद्र मंडल, दिवाकर कुमार, मुजफ्फर, दुखाई, रूपम रंजन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. ———– पांच लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की संध्या लक्ष्मीपुर मोड़ के निकट से एक बाइक सवार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक बाइक सवार नेपाल तरफ से शराब का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. सूचना के आधार की गई कार्रवाई में बाइक की डिक्की से पांच लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही बाइक बीआर 38 एएच 8182 के साथ कारोबारी पगडेरा निवासी सूरज यादव पिता रामनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है