शिविर में लोगों को किया जागरूक

हयातपुर में लगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:13 PM

1- प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को हयातपुर पंचायत में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम रखा गया. अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार शरण ने विषय से संबंधित बातों को लोगो के बीच रखा. इस कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया मेहजबी व सरपंच असमत आरा, वार्ड सदस्य इंदु देवी, पीएलबी परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल व कई ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में जिसमें यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, बाल मजदूरी सहित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बतलाया गया. ————– पैक्स अध्यक्ष के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को अपराधियों ने गोली मार दी थी इसको लेकर छोटे भाई अमोद कुमार मंडल ने दो युवकों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें चुनमुन कुमार झा गांव भटवार व सूरज कुमार मंडल गांव महेंद्रपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घायल पैक्स अध्यक्ष को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. अररिया सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वहां से भी चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version