पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों को किया जागरूक
अमरूद का वृक्ष, उसके फल व उसकी कोमल पत्तियां औषधीय गुणों के कारण अति लाभकारी
15- प्रतिनिधि, अररिया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने की दृष्टिकोण से इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के तहत कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने पहल की है. इस पहल में विद्यालय परिसर में नवनिर्मित सदन के समीप खाली स्थल पर लगी झाड़ियों की साफ-सफाई करवाकर बच्चों के हाथों अमरूद के फलदार पौधे लगाये. बच्चों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूक करते हुए चर्चा की गयी. इस महत्वपूर्ण चर्चा में कला शिक्षक सहित वरिष्ठ शिक्षक मो अबू तालिब व मो मुश्ताक ने भी बच्चों से विमर्श कर इस गतिविधि को महत्वपूर्ण बताया. अमरूद का वृक्ष, उसके फल व उसकी कोमल पत्तियां औषधीय गुणों के कारण अति लाभकारी है. पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के दृष्टिकोण से भी लाभदायक है. इस पहल में शामिल हुए बच्चों के साथ-साथ प्रशांत कुमार यादव, चंदन राम, मनोज, चंदू राम सहित अन्य उपस्थित रहे. वहीं छात्र राजा कुमार चौधरी, शादान आलम, अशरफ, फिजा हुसैन ने भी इस चर्चा का हिस्सा बने. कला शिक्षक ने छात्रों व अन्य लोगों से यह अपील भी किया कि अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पेड़-पौधे अवश्य लगायें व उसके संरक्षण करने में अपने नैतिक जिम्मेदारी अवश्य निभायें. तभी कल स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है. बच्चों में ऐसी प्रेरणा पर्यावरण शिक्षा के रूप में एक सुंदर प्रयास साबित हो सकता है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने शिक्षकों व बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान को प्रशंसनीय बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है