मजिस्ट्रेट ने चलाया वाहन जांच अभियान
चुनाव को लेकर हो रही कड़ाई
भरगामा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एफएसटी मजिस्ट्रेट सह बीडीओ शशि भूषण सुमन के नेतृत्व में शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुकेला मोड़ पर आने-जाने वाले सभी लग्जरी वाहनों समेत सभी दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गयी. रोड पर आने-जाने वाली सभी लग्जरी व सभी दोपहिया वाहनों को चेकिंग के बाद ही जाने दिया गया. एफएसटी मजिस्ट्रेट सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाने व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलेगा. ऐसे में वाहन मालिक अपने आवश्यक कागजातों के साथ ही चलें. इसके अलावे बिना हेलमेट के व ट्रिपल लोडिंग व तेज रफ्तार, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन या बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मजिस्ट्रेट सह बीडीओ शशि भूषण सुमन, पीएसआइ रौशन कुमार सहित दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है