नानू बाबा के जन्मोत्सव पर होगा महाभोग का आयोजन

मंदिर को दिया गया है आकर्षक रूप, पहुंचेंगे हजारों भक्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:25 PM
an image

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही नानू बाबा हुआ था जन्म फोटो:-1- नानू बाबा. प्रतिनिधि, अररिया विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक सरोजनंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा के जन्मदिन के मौके पर मां काली को महाभोग लगाया जायेगा. इसके साथ ही मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. जिसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है. नानू बाबा के शिष्य अरूण मिश्र, रामजिनिस पासवान ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा का जन्म हुआ था. इसलिए भगवान के जन्मोत्सव के साथ-साथ परम पूज्य साधक नानू बाबा का जम्मोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया जायेगा. मौके पर काली मंदिर में महाभोग का आयोजन भी किया जायेगा.यह आयोजन भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी मंगलवार को होगा. जबकि सोमवार को भगवान कृष्ण का जन्म होगा. मंगलवार को जन्मोत्सव मनाया जायेगा. मालूम हो कि नानू बाबा के जन्मोत्सव पर पड़ोसी देश नेपाल समेत अन्य राज्यों से काली मंदिर पहुंच कर मां खड्गेश्वरी से नानू बाबा की दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं. ——————- जन्माष्टमी को लेकर तैयारी अंतिम चरण में कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. इधर जन्माष्टमी पर्व को लेकर आमजनों में हर्ष व्याप्त है. मालूम हो कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर अलग अलग जगहों पर पूजा पंडाल सहित प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देते दिखे. पर्व को लेकर हटिया बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. वहीं जन्माष्टमी पर्व पर पूजा पंडाल में कीर्तन मंडली की भक्ति संगीत को लेकर तैयारी भी जोरों पर रही. प्रखंड क्षेत्र के सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल के निज निवास बटराहा जहां लगभग पांच दशक से जन्माष्टमी पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती रही है. जानकारी देते सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक श्री मंडल ने बताया कि दादा जी से शुरू जन्माष्टमी पर्व अबतक बगैर किसी अवरोध के मनाया जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन में विधान सभा भर के श्रद्धालु पूजा में शामिल होकर नटखट कृष्ण कन्हैया से सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य की कामना करते हैं. वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थलों पर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से विधि विधान पूर्वक मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version