10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहेश्वरी समाज ने मनया वंशोत्तपत्ति दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

फारबिसगंज. फारबिसगंज माहेश्वरी समाज ने समारोहपूर्वक मनाया वंशोत्तपत्ति अर्थात महेश नवमी. माहेश्वरी वंशोत्तपत्ति दिवस के अवसर पर माहेश्वरी सभा,महिला मंडल व युवा संगठन के द्वारा रविवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मौजूद समाज के सभी सदस्यों ने शिव जी, मां पार्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत किया जिसके बाद केशव राठी व कार्तिक राठी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गयी. जबकि सुमन लाखोटिया,मैना बाहेती, उर्मिला बियानी ने भजनों की अमृत वर्षा कर व सम्पत बाहेती ने मारवाड़ी गाना गा कर कार्यक्रम में मौजूद समाज के सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं मनीषा सारड़ा,सालनि माहेश्वरी, मनीषा माहेश्वरी,आरती मारू,प्रीति सारड़ा,लाभिया व जिव्यांश ने डांस प्रस्तुत किया. जबकि जिव्यांश व लक्ष्य ने हारमोनियम पर भजन की शानदार प्रसूति दी. वही मैना लखोटिया ,विजय लखोटिया व अशोक खेमानी ने समाज के सामने अपने विचार रखें. लाखोटिया व खेमानी ने सभा के अध्यक्ष सुरेश राठी सचिव पवन सोमनी व महिला मंडल के सभी सदस्यों व युवा संगठन के सभी सदस्यों की खूब तारीफ की व सभी समाज के आये पदाधिकारियों को महेश नवमी की बधाई दी. मौके पर समाज द्वारा बुर्जुग महिला शांति देवी लखोटिया को सुशीला देवी राठी व निर्मला सारडा ने दुशाला ओढ़कर सम्मानित किया. महिलाओं व बच्चों के बीच खेल का आयोजन किया व विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्याम सुंदर माहेश्वरी ने सभा के मीडिया प्रभारी राज कुमार लड्ढा सहित अन्य ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति किसी भी समाज की रीढ़ होती है. युवा ही समाज को नये शिखर पर ले जाते हैं यह देखा जा सकता है कि हमारे माहेश्वरी समाज के लिए कई परिवर्तन, विकास, समृद्धि और सम्मान लाने में युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं. मौके पर माहेश्वरी सभा,महिला मंडल,युवा संगठन के सभी सदस्य व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ,सचिव,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ,सचिव,तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष, सचिव व साधु मार्गी जैन समाज के अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें