माहेश्वरी महिला मंडल ने नववर्ष पर गौ-माता की पूजा-अर्चना की
गौशाला परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और भजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
माहेश्वरी महिला मंडल ने नववर्ष पर गौ-माता की पूजा-अर्चना की फारबिसगंज फारबिसगंज के श्रीहरिहर नाथ गौशाला परिसर में माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने नववर्ष के अवसर पर विशेष आयोजन किया. महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता बाहेती, सचिव लक्ष्मी राठी, मीडिया प्रभारी रंजना राठी और पूर्व अध्यक्षा मंजू मूंदड़ा के नेतृत्व में महिलाओं ने गौ-माता को सब्जियों व अनाज की सवामणी का भोग अर्पित किया. इस अवसर पर गौ-माता की पूजा-अर्चना कर उनकी सेवा की गई.गौशाला परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और भजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.इस आयोजन में कंचन सोमानी, कौशल सोमानी, मैना लखोटिया, संगीता लखोटिया, मीणा बाहेती, मंजू मूंदड़ा, पुष्पा मारू, गीता सोमानी, सरस्वती सारड़ा, अंजू सारड़ा, शशि सारड़ा, सुशीला राठी, संतोष राठी, रंजना राठी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. महिलाओं ने गौ-माता की सेवा व भक्ति के माध्यम से समाज को संरक्षण और सेवा का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है