फेस ऑथेंटिकेशन का सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

18 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:22 PM

:1- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में विभागीय निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित पोषण ट्रेकर के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच विस्तृत जानकारी साझा कर प्रशिक्षित किया जा रहा है. चरणबद्ध तरीके से बरदाहा, बोकतंरी व मुरारीपुर पंचायत के पोषक क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं को मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार मंडल व सहायक ट्रेनर जानकी देवी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के 173 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जाना है. प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार मंडल ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच बैच में चलाया जाना है. जो 13 दिसंबर से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर तक निर्धारित है. जिसमें 173 आंगनबाड़ी सेविकाएं सम्मिलित होंगी. देश भर में पोषण व प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से वर्ष 2022 में पोषण भी पढ़ाई भी की शुरूआत की गयी है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 0-3 व 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना व आधारशिला के अंतर्गत प्रारंभिक बचपन की देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास के सभी आयामों, पोषण ट्रेकर एप, एसएएम/एमएएम बच्चे, एमसीपी कार्ड, स्थानीय चीजों का प्रयोग कर आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के तौर पर विकसित करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है. ——— प्लस टू हाई स्कूल के लिपिक की मां का निधन कुर्साकांटा. प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा के लिपिक पहुंसी वार्ड संख्या 09 निवासी विभूति कुमार सिंह की मां 71 वर्षीय लज्जा देवी का रविवार की अहले सुबह हृदयाघात से निधन हो गया. लिपिक श्री सिंह ने बताया कि सुबह मां सीने में दर्द की बात कही. जानकारी मिलते ही मां को लेकर कुर्साकांटा के एक निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इधर निधन की खबर सुनते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल, पूर्व मुखिया अनंत कुमार सिंह, मुखिया लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, रणधीर सिंह, प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव, राधे जी, मनोज कुमार रजक, अभिषेक कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह, गुरुदेव सिंह, चंदन सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे. —— स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिल रहा मानदेय कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित स्वच्छता कार्य पंचायत में विभिन्न वार्डों में चयनित स्वच्छता कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रभावित हो रहा है. स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि किसी पंचायत में 06 माह तक किसी पंचायत में 08 माह से स्वच्छता कर्मियों को मानदेय नहीं दिया गया है. स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों को मिलने वाले मानदेय को लेकर स्वच्छता कर्मी जब संबंधित मुखिया के पास जाते हैं तो मुखिया यह कह देते हैं कि जिस मद से राशि दिया जाना है, उस मद में राशि नहीं है, तो कभी यह कहते हैं कि 06 माह के जगह 05 माह का मानदेय ही देंगे. 01 माह का मानदेय छोड़ना पड़ेगा. मानदेय नहीं मिलने के कारण प्रखंड के कई पंचायतों में स्वच्छता कार्य महीनों से बंद पड़ा है. किसी पंचायत में तो स्वच्छता कार्य इसलिए बंद पड़ा है कि उक्त पंचायत में बने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में संग्रहित कचड़ा की छटनी ही नहीं की गई. जिससे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में कचड़े का अंबार लगा है. स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ कुर्साकांटा से भी की गई. आश्वासन मिला कि शीघ्र ही स्वच्छता कर्मियों का बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाएगा. लेकिन आश्वासन महज आश्वासन ही बन कर रहा गया है. स्वच्छता कर्मियों को अबतक मानदेय नहीं मिला है. बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है. संबंधित पंचायत के मुखिया से मिलकर बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाएगा. वहीं स्वच्छता कार्य बंद होने को लेकर बताया कि पंचायत में स्वच्छता कार्य सुचारू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version