सीएसपी संचालक के साथ लूटकांड मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
विगत 25 अक्तूबर को भरगामा थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से 35 हजार रुपये व लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम देने वाले कांड के मुख्य आरोपित को भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया है.
फारबिसगंज. विगत 25 अक्तूबर को भरगामा थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से 35 हजार रुपये व लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम देने वाले कांड के मुख्य आरोपित को भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि मुख्य आरोपित का नाम रंजीत कुमार पासवान पिता शिवचन पासवान है. वह कुशमौल वार्ड 06 थाना भरगामा जिला का निवासी है. एसडीपीओ ने बताया कि विगत 25 अक्तूबर 2024 को भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पोखर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक रमेश पासवान पिता कोकमेन पासवान पैकपार भरगामा निवासी से 35 हजार रुपये नकद व लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद भरगामा पुलिस ने कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू करते हुए कांड को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों के संदर्भ में पता कर लिया. गहन छापेमारी अभियान चला कर सीएसपी संचालक के साथ घटित लूट कांड का मुख्य आरोपित रंजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार रंजीत पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास है. इसके विरुद्ध सुपौल जिला के छातापुर थाना में कांड 322/24 व भरगामा थाना में कांड 258/23 दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि इससे पूर्व भरगामा थाना की पुलिस ने उक्त कांड में अप्राथमिक अभियुक्त बाबू लाल पासवान पिता रामचंद्र पासवान साकिन मृदौल थाना नरपतगंज निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है, जबकि उक्त कांड में शामिल शेष बचे अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहन छापेमारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है