Loading election data...

स्वच्छता को लेकर आमजनों को जागरूक करें

उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:20 PM

उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड का संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यशाला में एलएसबी के जिला नोडल पदाधिकारी आरके राघव ने बताया कि पंचायतों में संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर गति देने, स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक करने, स्वच्छता कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने, , कचरा का उठाव व संग्रहण जारी निर्देश का पालन करते करने सहित अन्य आवश्यक विषयों की जानकारी दी गयी. वहीं प्रशिक्षण में मौजूद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक विनय कुमार झा ने बताया कि प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित स्वच्छता कर्मी को डीसीएमएस डिजिटल कम्युनिकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम एप्प डाउनलोड कराया गया है. जिसके जरिए ही स्वच्छता कार्य का प्रतिदिन का रिपोर्टिंग ऑन द स्पॉट करना है. उक्त एप्प को सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित स्वच्छता कर्मियों को अपने अपने मोबाइल पर डाउन लोड कराया जा रहा है. वहीं बीडीओ नेहा कुमारी ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए बताया कि एप्प डाउन लोड करने की बात कही. मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद, बीसी सिकटी रमण कुमार, जिला सलाहकार यशवंत कुमार, जिला संसाधन सेवी रामबाबू, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर,विजय कुमार मंडल, बरुण कुमार, पूनम भारती, चुन्नी कुमारी, शशि कुमार साह, अभिषेक कुमार सहित प्रखंड सिकटी व कुर्साकांटा के स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version