Loading election data...

गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षा मानकों के बारे में करें जागरूक

भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 7:28 PM

फारबिसगंज. शहर के वार्ड संख्या 08 में अवस्थित एलपीजी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स मेसर्स आदित्य भारत गैस एजेंसी के परिसर में एजेंसी के संचालक व प्रबंधक व कर्मचारियों के साथ भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक कर एलपीजी सिलेंडर की सेफ्टी जांच व उपभोक्ताओं के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण को ले कर आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बैठक में मौजूद भारत पेट्रोलियम के बिहार व झारखंड स्टेट हेड अमित मित्तल, मैनेजर मार्केटिंग एलपीजी बिहार झारखंड रजनीश कुमार, टेरिटोरी मैनेजर दीपांकर चौधरी, सेल्स ऑफिसर जनार्दन कवर ने रसौई गैस के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रोपराइटर, प्रबंधक व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं को सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूक करें. इस मौके पर स्टेड हेड अमित मित्तल ने एजेंसी संचालक को बताया कि वे आपातकालीन सेवा नंबर 1906 की जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें व रसौई गैस सिलिंडर सील को उपभोक्ता के सामने खोल कर लीकेज की पूरी जांच कर ही रसोई गैस का वितरण करायें. बताया कि गैस कंपनी के प्रशिक्षित कर्मी घर पर पहुंच कर गैस कनेक्शन, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा आदि की जांच करेंगे व खराबी मिलने पर उसे दुरुस्त करेंगे. यह सेफ्टी अर्थात सुरक्षा जांच निःशुल्क होने इसके किए उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का राशि नही लिए जाने की बातें कही. बैठक में अनुज कुमार, अजय कुमार सिंह, मोज़म्मिल शेख, जुगेश कुमार गुप्ता, विक्की तपाड़िया, सलमान शेख, संजीव कुमार पासवान, आरजू अमन, मो अंजार, मो मोहर्रम अंसारी, मो अशफाक, विक्की पासवान, आमिर हमजा, मो मुश्ताक, मो साबिर, मो शाकिर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version